मुजफ्फरपुर, अप्रैल 5 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार शातिर आदित्य कुमार को पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। इससे पहले शुक्रवार को सदर थाने की पुलिस ने बीबीगंज में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य शातिरों का नाम बताया है। बताया गया कि दो दिन पूर्व रेवा रोड भामा साह द्वार स्थित फल कारोबारी मुकेश कुमार के किराए के कमरे से मोबाइल, दस हजार नकद सहित अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में उन्होंने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर कराई थी। जांच के बाद महज 24 घंटे में पुलिस ने मोबाइल के साथ शातिर आदित्य कुमार को दबोचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...