मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अब तक चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल चोर गिरोह पार्ट्स के लिए कर रहे थे। लेकिन, अब यह ट्रेंड बदल रहा है। चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ कर मोबाइल में इंस्टॉल यूपीआई एप का इस्तेमाल कर खातों से रुपये उड़ाये जा रहे हैं। जिले में अब तक इस तरह के 50 से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं। चोर गिरोह के सदस्य इंटरनेट से मोबाइल फोन का लॉक तोड़ना सीख कर दूसरों के यूपीआई एप से बैंक खाता खाली कर रहे हैं। जिस तेजी से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उस अनुपात में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। यूपीआई एप से जिन खातों से रुपये स्थानांतरित किए गए, उसे चिह्नित कर शातिरों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। इस ट्रेंड को बढ़ता देख एसएसपी सुशील कुमार ने सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को मोबाइल चोरी के केसों और यूपीआई एप से रुपये उड़ाने...