भागलपुर, फरवरी 3 -- भागलपुर। आरपीएफ की टीम ने चोरी के मोबाइल और सिम के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर के कुछ अपराधी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 के पूर्वी छोर पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। हिरासत में लिए आरोपियों में मोहिद्दिनगर के रहने वाले मो. सद्दाम, सैनो निवासी डब्लू पंजियारा और जगदीशपुर के रहने वाले श्रवण शर्मा शामिल हैं। सभी के पास से चोरी के मोबाइल और सिम की बरामदगी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...