कटिहार, दिसम्बर 4 -- कटिहार, एक संवाददाता रौतारा थाना पुलिस ने चोरी की मोबाइल और टैब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना निवासी श्याम कुमार, धर्मवीर पासवान, डबलू पासवान के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष लालसर बिंद ने बताया कि 25 नवंबर को थाना क्षेत्र के खुदना गांव में हुई चोरी की शिकायत मिली थी। मामले में हरिलाल ऋषि ने दर्ज शिकायत में बताया था कि दो चोरों ने उनके घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखा हुआ मोबाइल और टैब चोरी कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान कर पहचान की। इसके बाद सभी आरोपियों की पहचान होने के बाद गिरफ़्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल और एक कटिहार जि...