हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। राजस्थान पुलिस ने शहर में दबिश देकर चोरी के मुकदमे के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली हाथरस गेट पहुंची और फिर यहां पर अपनी आमद कराने के बाद पुलिस अभियुक्तों को राजस्थान के जयपुर ले गई। मंगलवार को राजस्थान के जयपुर की पुलिस कोतवाली हाथरस गेट पहुंची। यहां पर पुलिस ने अपनी आमद दर्ज कराई और फिर स्थानीय पुलिस के साथ शहर के श्रीनगर में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने अमित व कुंवरपाल निवासी नगला बरी और नरेंद्र निवासी एवरनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो इन तीनों पर राजस्थान में चोरी का मुकदमा दर्ज कर है। कोतवाली हाथरस गेट में लिखा-पढ़ी कराने के बाद राजस्थान पुलिस तीनों को अपने साथ जयपुर ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...