शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- पुवायां पुलिस ने बुधवार रात को गश्त के दौरान खिरिया पाठक गांव से टिंकू निवासी गांव सुनारा बुजुर्ग को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस को टिंकू ने बताया कि वह और उसका साथी मंगल निवासी ग्राम सुनारा बुजुर्ग दोनों एक साथ क्षेत्र में चोरी करते हैं, जहां सरकार द्वारा गांव में पानी सप्लाई देने के प्लांट लगे हैं या किसानों के मोटर हैं वहां रखा हुआ बैटरी या केबल चोरी करते हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर माल बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...