लखीमपुरखीरी, जून 24 -- पढुआ थाना पुलिस ने सोमवार को कई गांवों में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को जेल भेज दिया। पढुआ इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा के मुताबिक इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मोहबतियाबेहड़ निवासी इरशाद व उनकी पत्नी अहमदी, जिबरार निवासी पठानपुरवा, डंडूरी निवासी यूनुस और बिनौरा निवासी अतिउल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपियों के पास से एक बारह बोर तमंचा, दो कारतूस, पीले व सफेद धातु के जेवर, 20853 रुपये की नकदी, दो बैटरी और तीन बाइक बरामद की गईं। इंस्पेक्टर के मुताबिक उक्त आरोपी थाना क्षेत्र के घनश्याम पुरवा, त्रिकोलिया, केदारी पुरवा सहित निघासन और शारदानगर थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों में भी शामिल रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पढुआ चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह, ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप याद...