मऊ, फरवरी 5 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान में विगत 19 फरवरी की रात और दरगाह में कई दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिद्धा अहिलासपुर स्थित शहीद इंटर कालेज के बगीचे के समीप से मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से 6500 रूपए बरामद किया। पूछताछ में यह अपना नाम पता स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगऊपुर निवासी जितेंद्र चौहान बताया। पुलिस ने इसका आपराधिक इतिहास को खंगाला तो थाना कोपागंज और रामपुर में चोरी के अभियोग पंजीकृत पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...