मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चोरी के मामले में 15 साल से फरार चल रहे आरोपीत मो. साजिद को गिरफ्तार किया गया है। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात मझौलिया में छापेमारी कर उसे दबोचा है। पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि साल 2010 में पंखा टोली स्थित एक घर से लाखों की चोरी हुई थी। मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने काजी मोहम्मदपुर थाने में आठ नामजद आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि छह नामजद आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं एक नामजद आरोपित अब भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...