एटा, दिसम्बर 24 -- घर से लाखों की चोरी के मामले में जैथरा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कैमरे की मदद से चोरों की तलाश शुरु कर दी है। मामले में गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के गांव धुमरी निवासी दिलीप शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 दिसंबर को वह बच्चों के साथ धुमरी स्थित जन सेवा केंद्र से घर वापस लौटे। दरवाजा टूटा हुआ मिला। कमरे में अंदर जाकर देखा। कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित के अनुसार चोर घर से लाखों के जेवरात, साढ़े 63 हजार रुपये चुरा ले गए। स्कूल के पास ही घर बना हुआ है। पीड़ित ने थाना में जाकर शिकायत की है। जैथरा पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ रीतेश ठाकुर का कहना है कि खुलासे के प्रयास किए जा रहे है।

हिंदी ...