बोकारो, जुलाई 1 -- सिटी पुलिस ने मंगलवार को चोरी के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। माराफारी थाना क्षेत्र के रहने वाले दिनेश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। सीआईएसएफ अधिकारी के शिकायत पर उसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई। आरोपी को बीएसएल संयंत्र के अंदर हॉट स्ट्रिप मिल एरिया में चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का स्क्रैप भी बरामद किया गया था। इधर सेक्टर दो बी स्थित ग्रीन गोदाम का ताला तोड़कर अल्बेस्टर व स्क्रैप की चोरी करने के मामले में दुंदीबाग निवासी आशीष कुमार व गौरव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दोनों के खिलाफ सेक्टर तीन निवासी गोदाम मालिक विनोद कुमार के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...