भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बाईपास थाना क्षेत्र के तारडीहा में एक महिला के घर में चोरी के मामले में पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुवाचक निवासी नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि नीरज चौधरी को हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुनसान घर में लाखों रुपये के सामान की चोरी के दौरान घरवालों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके अलावा, बाईपास थाना क्षेत्र के पिस्ता गांव से छह लीटर देसी शराब के साथ विजय चौधरी नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...