लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। चोरी के मामले में फरार तीन अभियुक्तों से एक अप्राथमिकी अभियुक्त आदर्शनगर जुरिया बीएस कालेज मोड़ निवासी अरूण उरांव उर्फ लैला को गिरफ्तार कर सदर थाना पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। लोहरदगा पुलिस ने 24 जून को रात्रि गश्ती के क्रम में जुरिया रोड के पास पांच व्यक्तियों के द्वारा एक घर में चोरी करते हुए देखा गया था। जिसमें दो अभियुक्त संतोष उरांव और जीतराम उरांव के पास से एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, एक 7.5 केवी का जेनेरेटर और एक पिकअप वैन को बरामद कर जब्त किया गया था। तीन भागने में सफल रहे थे। अरुण उरांव इनमें एक था। इसकी निशानदेही पर इनके द्वारा चोरी की गई बाइक को बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि अरुण एक आदतन और सक्रिय अपराधकर्मी है। जो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रांची और लोहरदगा के विभिन...