बागेश्वर, जुलाई 10 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच हजार रुपये नगदी भी बरामद की है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार बीते चार जुलाई को एक पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने बताया कि 28 जून को किसी अज्ञात चोर ने उनके तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर दस हजार रुपये चोरी कर लिए हैं। जिसके बाद कोतवाली बागेश्वर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को आरोपी पंकज कुमार निवासी भतरौला ब्लॉक और शिवम कुमार निवासी बागनाथ वार्ड को गिरफ्तार किया है। पंकज कुमार के कब्जे से 2700 रुपये और शिवम कुमार के पास से 2300 रुपये बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...