कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 18 नवंबर की रात उनके चाचा स्व. गोविंद की भैंस चोरी हो गई थी। इसकी जानकारी चाचा के बेटे कुलदीप को देने वह उनके घर गए थे। लौटकर आने के बाद सो गए। पीड़ित के मुताबिक सुबह उठने पर पता चला कि चोर उनके घर से भी बेटी की शादी के लिए रखा गया गहना व नकद रुपया उठा ले गए हैं। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...