जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- जमशेदपुर, संवाददाता। बिष्टूपुर थाना अंतर्गत कालीबाड़ी में मंगलवार को महिला से चेन चोरी के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को जेल भेज दिया। मामले में ब्यूटी विश्वास, मल्लिका दास, राधिका चौधरी और शांति पासवान को न्यायिक हिरासत में लिया गया। सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल के हुगली की रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, कालीबाड़ी के पास से एक महिला की चेन चोरी कर ली गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जुगसलाई के एक होटल से 26 महिलाओं को पकड़ा था। अन्य महिलाओं की संलिप्तता न होने के कारण केवल इन चार महिलाओं को जेल भेजा गया, जबकि बाकी को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...