महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में त्वरित न्याय का एक मिसाल पेश करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश यादव की अदालत ने चोरी के एक मामले में मात्र दो माह नौ दिन के भीतर अपना फैसला सुना दिया है। पुलिस की विवेचना व अभियोजन विभाग के बेहतर समन्वय के चलते यह त्वरित फैसला आया। अभियुक्त के खिलाफ दो माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है। जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के सिसवनिया गांव के चूड़ा मिल से बीते 14 अक्तूबर को दो बोरी चूड़ा चुराने के आरोप में मिल मालिक सुदामा की तहरीर पर आरोपित सनाउल्लाह निवासी नेता सुरहुरवा थाना कोतवाली के खिलाफ केस दर्ज हुआ। बागापार पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने विवेचना पूरी कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। आरोपित 14 अक्टूबर से ही जिला कारागार में न...