मिर्जापुर, जुलाई 1 -- मिर्जापुर। राजगढ़ पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 28 जून को खोराडीह गांव निवासी राम प्रवेश ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मोनो ब्लाक व स्टार्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं 29 जून को सोनभद्र के करमा के सीता बहार निवासी चन्दन सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध गले की चेन व मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियुक्त खोराडीह गांव निवासी राम सिंह चौहान और सरसो गांव निवासी संदीप यादव को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...