शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- चोरी के एक मामले में दिल्ली पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दिल्ली पुलिस के सिपाही ने बताया कि थाना पुवायां के गांव जारमानो के ऋषभ पुत्र रामसेवक और उसके अन्य साथियों ने दिल्ली में लगभग डेढ़ माह पूर्व एक ऑफिस से 42 लाख की चोरी की थी। इसका मुकदमा दिल्ली के करोलबाग थाने में दर्ज हुआ था। दिल्ली पुलिस बुधवार को युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, जबकि दो अन्य अभियुक्त फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...