अमरोहा, जून 12 -- अमरोहा। 14 साल पुराने चोरी के मामले में अदालत ने तीन साल दो महीने 20 दिन जेल की सजा सुनाई। दोषी पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। साल 2011 की घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र की थी। घर में घुसकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने गांव खेड़ा अपरौला निवासी यामीन को गिरफ्तार कर चालान किया था। यामीन के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ था। मुकदमे की सुनवाई के बीच यामीन जमानत पर था। मंगलवार को अदालत में मुकदमे की आखिर सुनवाई हुई। पत्रावली के अवलोकन व साक्ष्य के आधार पर अदालत ने यामीन को दोषी करार दिया। तीन साल दो महीने 20 दिन की जेल की सजा सुनाई व एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...