एटा, नवम्बर 2 -- एटा, चोरी के मामले में झूठी गवाही का देने से मना करने पर आरोपियों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इतना ही नहीं छत पर चढ़कर पथराव भी किया। कार्रवाई को जाते समय रास्ते में रोककर पिटाई की। पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मारहरा के गांव सिरसाबदन निवासी धारा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के मुन्नालाल ने अपने एक चोरी के मामले में मां को झूठा गवाह बना दिया था। बताया कि एक नवंबर की सुबह मुन्नालाल परिवार के साथ आए और मां पर गवाही देने को दबाव बनाने लगे। मां ने झूठी गवाही देने से मना कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित, मां को गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। इतना ही नहीं घर से नि...