गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार पुलिस ने गुरुवार को चोरी के एक मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास पासवान (22) पुत्र अर्जुन पासवान और साहस पासवान (19) पुत्र स्व. राधेश्याम पासवान, निवासी जंगल चवंरी लोनिया टोला, खोराबार शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनके पास से सफेद धातु की दो पायल, पीली धातु की दो बाली तथा पीली धातु का एक लॉकेट बरामद किया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बरामदगी पर धारा में बढ़ोतरी भी की है। बताया जाता है कि खोराबार क्षेत्र के रामनगर कड़जहां स्थित साईं मंदिर के निकट भानुप्रताप सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह का मकान है। 1 दिसंबर को वह परिवार के साथ मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 2 दिसंब...