बागपत, जुलाई 18 -- अमीपुर बालैनी गांव में होमगार्ड के बंद पड़े मकान से पिछले महीने सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी हो गया था।होमगार्ड की पत्नी ने मामले की शिकायत थाने पर की थी लेकिन कार्यवाही ना होने पर अब एक माह बाद एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बालैनी थाने में तैनात होमगार्ड कल्लू की पत्नी सलमा ने बताया कि अमीपुर बालैनी गांव में उसने अपने मकान का आधा हिस्सा बेच दिया था। और आधे हिस्से में उसकी दो लड़कियों की शादी का सामान रखा हुआ था और उसमें ताला लगा हुआ था और वह अपने दूसरे मकान में रह रहे थे। पिछले माह जब वह सामान लेने पहुँची तो उसे उसका सामान चोरी हुआ मिला जिसमे सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान था।पीड़िता ने बराबर वाले मकान वाले के खिलाफ चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की जिसके बा...