देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया रामनाथ मोहल्ले के एक सुनसान घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है। चोरों ने 22 नवंबर को घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। देवरिया रामनाथ मोहल्ला निवासी सरिता देवी पत्नी हीरालाल के मायके में उनके भतीजे की 21 नवंबर को शादी थी एवं 22 नवंबर को बहुभोज था। जिसमें वें परिवार के सदस्यों के साथ शामिल होने गईं थीं। घर सुनसान होने के कारण चोरों ने 22 नवंबर को घर का ताला तोड़कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और घर में रखे आभूषण व 85 हजार नकदी चोरी कर फरार हो गए। अगले दिन घर का ताला खुला देखकर सरिता के भसुर ने इसकी जानकारी दी। जिसके परिवार के सदस्य घर आए और डायल 112 को इस...