सहरसा, दिसम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी पुलिस ने बीते 8 दिसंबर को चोरी गए सामान की बरामदगी के साथ-साथ चोर को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि मां कात्यायनी मंदिर महारस परिसर, महारस वार्ड संख्या 3 निवासी आदित्य कुमार की मिक्सिंग लैब दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 32 इंच का एलईडी टीवी एवं प्रिंटर की चोरी कर ली थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 197/25 का उद्भेदन कर लिया गया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि महारस गांव निवासी चंदन कुमार ने ही उक्त दुकान में चोरी की थी। चोरी के बाद वह सामान को बेचने के लिए तेलियाहाट बाजार पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें चोरी गया एलईडी टीवी एवं प्रिंटर मशीन बरामद कर ली गई तथा आरोपी चंदन...