मोतिहारी, सितम्बर 10 -- हरसिद्धि, निसं। थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से हरसिद्धि पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चोरी की बाइक व चोरी का मवेशी लदा दो पिकअप वैन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बाइक चोरी कांड में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा मलदहिया निवासी मिराज आलम तथा पिकअप वैन पर लदे चोरी के मवेशी मामले के अभियुक्त शमशेर आलम 21 वर्ष शंकर सरैया टोला बनकट वार्ड नंबर 6 तथा तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कांड के नामजद अभियुक्त अशोक कुमार ग्राम बरहरवा जिला पूर्वी चंपारण शामिल है। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गोबिंदा पुर में वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ सिसवा मलदहिया निवासी एक बाइक चोर तथा चोरी के मवेशी सहित पिकअप को जब्त किया गया। मामले में गिरफ्तार मेराज अलम, अ...