उन्नाव, जुलाई 28 -- सफीपुर। महिला ने रविवार पुलिस में तहरीर देकर बताया कि चोर रात में सहन में बंधी दो भैस चुरा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन चोर सहित दोनों भैस बरामद किए हैं। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र मरौंदा मंझवारा निवासी सुजाता पत्नी सज्जन राजपूत ने तहरीर देकर बताया कि 27 जुलाई रात अपनी दो भैंसे दरवाजे के बाहर सहन में बांधकर सो गए थे। देर रात आंख खुली तो देखा कि दोनों भैंसे गायब थी। तब पति व बेटी को जगाकर खोजबीन की। लेकिन भैंसो का कोई पता नहीं चला। दोनो भैंसो को चोर चुरा कर ले गए थे। थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई तो जानकारी मिली कि लोडर से मवेशी ले जाए जा रहे है। सदर थाना क्षेत्र दोस्तीनगर मोड़ के पास से रोके गए लोडर में चोरी की गई भैसों सहित कोतवाली क्षेत्र न्यामतपुर निवासी पंकज...