गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह। चोरी के मवेशी ढ़ोने वाले एक टाटा सूमो व एक स्कार्पियो को पुलिस ने लावारिस हालत में परातडीह रोड किनारे एक खेत से बरामद किया है। इस संबंध में महतोडीह पिकेट में पदस्थापित पुअनि बुद्धेश्वर उरांव की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी की गई है। दोनों वाहनों को गुप्त सूचना पर बरामद किया गया है। दरअसल मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को गुप्त सूचना मिली थी कि परातडीह रोड के किनारे दो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुअनि बुद्धेश्वर उरांव पतरातडीह रोड किनारे खते के पास पहुंचे और लावारिस हालत में एक टाटा सूमो व एक स्कार्पियो को बरामद कर लिया। दोनों वाहनों के जांच करने पर पाया गया कि दोनों गाड़ी की पिछली एवं बीच की सीट खुली हुई है। उक्त दोनों गाड़ी के अंदर गोबर लगा था। जिसस...