छपरा, अक्टूबर 23 -- गड़खा, एक संवाददाता। पुलिस ने बुधवार की शाम विशेष गश्ती व छापेमारी अभियान के दौरान चोरी की मवेशी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक पिकअप वैन भी जब्त किया। पकड़े गए आरोपितों तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश निवासी झुनू नट, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोहिया गांव के बड़ा नट चैनपुर के मुन्ना शामिल हैं। थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि अख्तियारपुर चौक के पास गश्ती के दौरान पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली कि औंढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गंडकी नदी किनारे कुछ लोग चोरी की मवेशी की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पुलिस वाहन को देखते ही सभी भागने लगे। इस दौरान पीछा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग नि...