प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- रानीगंज। चोरी के ब्रेक ड्रम के साथ तीन युवकों को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार रात रानीगंज थाना क्षेत्र के खमपुर दुबे पट्टी गांव में स्थित एक भट्ठे की समीप एक ट्रक खड़ा था। रविवार रात चोर ट्रक के ब्रेक ड्रम खोलकर उठा ले गए थे। मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मंगलवार को थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने पुलिस बल के साथ छापामारी कर आरोपी महेश गौतम और सुरेश गौतम निवासी खमपुर दुबे पट्टी, वही नजियापुर के दीपक गौतम को ब्रेक ड्रम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...