मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चोरी के बिजली तार के साथ नगर थाने की पुलिस ने पक्की सराय के शातिर चोर मो. अली को पकड़ा है। उसके खिलाफ छोटी कल्याणी के रहने वाले प्रत्यक्ष कुमार ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रत्यक्ष ने पुलिस ने को दिए आवेदन में बताया है कि रोज की तरह मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे घर के पास स्थित नवनिर्मित मार्केट खोलने गए। इस दौरान देखा कि मार्केट में रखा 15 बंडल बिजली का तार, एक पानी का मोटर, चार सीसीटीवी कैमरा और तीस हजार का पलंबर का सामान समेत कई अन्य सामान चोरी हो गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक चोर मार्केट में रखे बिजली के तार ले जाते दिखा। उसकी पहचान मो. अली के रूप में हुई। जांच में यह भी पता चला कि मो. अली पिछले दो दिनों से मार्केट की रेकी कर रहा था। इसके बाद उसे पकड़ा गया। उसक...