किशनगंज, फरवरी 24 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढागाछ पुलिस ने बिजली के तार चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान और एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया है। यह चोरी गम्हरिया से खजूरबाड़ी के बीच एग्रीकल्चर फीटर के 11 केवी बिजली के तार और पोल की थी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई थी।मामले को लेकर टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर इजहार आलम ने बताया कि मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर बृज किशोर बैजू, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सिपाही सोनू कुमार और तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी किए...