बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती। पुलिस ने गौर क्षेत्र स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम से हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद हुआ। यह गिरफ्तारी गौर पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम बस्ती ने किया। पुलिस टीम ने चोरी में प्रयोग की गई दो बाइकों को भी बरामद किया। थाना गौर थानाक्षेत्र स्थित नगर पंचायत बभनान के सुभाषनगर नहर कालोनी में स्मार्टडैस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का गोदाम कम कार्यालय है। यह कंपनी फ्लिपकार्ट का काम करती है। यहां से 13 नवंबर को बड़े पैमाने पर सामान की चोरी हुआ था। इस संबंध में कंपनी प्रबंधक की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज हुआ था। खुलासे के लिए गौर पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस सेल लगा था, जिसका खुलासा गुरुवार को कर दिया। इन चोरों को चौरा घाट के पास ...