पटना, सितम्बर 5 -- पटना जंक्शन रेल पुलिस ने मांग पर बच्चा चोरी कर उन्हें मोटी रकम लेकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में नालंदा के एकंगरसराय से गिरोह की तीन महिला सहित आठ को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कोटा से आई महिला के चोरी छह महीने का बच्चा सहित दो बच्चे बरामद किए गए हैं। गिरोह ने जंक्शन से चोरी कर बच्चे को नालंदा में नि:संतान बढ़ई को दो लाख में बेच दिया था। बरामद अन्य बच्चे की पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने के साथ यह छानबीन कर रही है कि उनके बीच हुए रुपये के स्थानांतरण किस तरह हुए। रेल डीआईजी राजीव मिश्रा ने बताया कि डेहरी निवासी रेणु कुमारी कोटा से छह महीने के बच्चे का साथ कोटा से ट्रेन से अकेला पटना आई थी। यात्रा के दौरान बच्चा चोर गिरोह की महिला व एक पुरुष सदस्य ने ट्रेन में महिला ...