गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- थावे। एक संवाददाता ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में हुई भीषण चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। टीओपी प्रभारी धीरज कुमार को निलंबित करने तथा चार सैप जवानों को सेवामुक्त करने की अनुशंसा के बाद शुक्रवार को मंदिर की सुरक्षा चार बीएमपी जवानों के हवाले कर दी गई। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर दुर्गा मंदिर की सुरक्षा के लिए चार बीएमपी जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शुक्रवार को मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी नजर आई। स्थानीय थाना पुलिस भी दिनभर गश्त करती रही। थावे थाना के एएसआई पवन कुमार के नेतृत्व में बीएमपी जवान दुर्गा मंदिर परिसर में तैनात रहे। इसके अलावा हर घंटे थाने की गश्ती वाहन द्वारा मंदिर क्षेत्र में जांच-पड़ताल की जाती रही। मंदिर परिसर के चारों ओर पुलिस ...