लखनऊ, नवम्बर 28 -- मेरठ के शुभराती पुरम में रहने वाले डॉ. शैलेंद्र सिंह के आशियाना स्थित मकान में चोरी के बाद आग लगाने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की सुरागरसी के लिए के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की तफ्तीश कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों की तलाश में दो टीमें गठित की गई हैं। आशियाना थाने के इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक डॉ. शैलेंद्र का यहां सेक्टर एम में मकान है। यहां उनकी मां रहती हैं। डॉ. मेरठ के शुभराती पुरम में रहते हैं। एक माह पूर्व मां भी उनके पास चली गई थी। इस बीच 25 नवंबर को मकान में बदमाशों ने धावा बोला। डॉ. के मुताबिक बदमाशों ने अलमारी और लॉकर के ताले तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी और करीब 30 लाख के जेवर पार कर लिए थे। वारदात के बाद बदमाशों ने घर में आग लगा दी थी। ...