अलीगढ़, नवम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक के किनारे एलपीजी सिलेंडर मिलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया। 16 नवंबर की सुबह मालगोदाम के पास सिलेंडर मिला था। मामले में उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ जंक्शन के वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ मानव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि गाड़ी (12303) के ड्राइवर ने छोटा व खाली गैस सिलेंडर उठाकर पेट्रोल मैन को दिया था। पुलिस ने ट्रैक के आसपास घूमने वाले नशेड़ी किस्म के लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। इस आधार पर शहंशाहबाद निवासी तालिब को गिरफ्तार किया गया। सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि मालगोदाम के पास खड़े ट्रक की केबिन से सिलेंडर चोरी किया था। उसे ले जाने के दौरान दोनों तरफ से ...