नई दिल्ली, जून 20 -- राजधानी लखनऊ के इन्दिरानगर सी-ब्लॉक में रिटायर बैंक कर्मी के मकान में चोरी के बाद मैगी पार्टी करने वाले गिरोह को गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह घेर लिया। सर्वोदयनगर मजार के पास पुलिस टीम को देख गिरोह के सदस्य ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक चोर के पैर में गोली लगी। वहीं, गिरोह से जुड़े करीब तीन सदस्यों को पकड़ा गया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इन्दिरानगर सी-ब्लॉक निवासी रिटायर बैंक कर्मचारी भूपाल सिंह बसेरा दिल्ली गए हुए थे। इस बीच मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। पड़ोसी दीपा बिष्ट ने सोमवार को घर की लाइट जली देख भूपाल सिंह और उनकी पत्नी नीरू को सूचना दी थी। जिसके बाद वारदात का पता चला। चोरी करने के बाद एसी चला कर गिरोह के सदस्यों ने मैगी पार्टी भी की थी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर...