गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला। रायडीह थाना कांड संख्या 41/25 के तहत दर्ज चोरी मामले में फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। रायडीह थाना के एएसआई धनंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ रांची जिले के चांहो थाना क्षेत्र अंतर्गत बालसुकरा गांव पहुंचे और आरोपी महावीर यादव, पिता सीटू यादव के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार के माध्यम से आरोपी को निर्धारित समय के भीतर गुमला न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।पुलिस के अनुसार 28 मई 2025 को रायडीह थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ कुर्की-जब्ती सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...