संतकबीरनगर, मई 11 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शातिर चोरों का गैंग गोरखपुर-बस्ती मंडल में वारदात को अंजाम देता था। वारदात से पहले गैंग के सदस्य बाइक से बंद मकानों की रेकी करते थे,फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गैंग के सदस्य चोरी से अर्जित पैसों को नेपाल में जाकर ऐश पर लुटा देते थे। पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। एसपी संदीप कुमार मीना के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी राधारमन पुरी मॉरीशस में रहकर नौकरी करता था। दिसंबर 2024 में उनकी बहन की शादी थी। उसी वजह से मॉरीशस से घर आया था। राधारमन पुरी ने कार को मध्य प्रदेश के रहने वाले अपने एक दोस्त से खरीदा था, लेकिन अभी गाड़ी ट्रांसफर नहीं हो पाई। जबकि बाइक राहुल पांडेय की है। आरोपी राहुल पांडेय एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा है। यह अच्छे परिवार से है। गैंग के ...