चतरा, नवम्बर 10 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया पुलिस ने जिले के एसपी के निर्देशानुदसार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक अंतर्राज्यीय चोर को चोरी के एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को को सध्या 6 बजे थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर के पास एन्टी क्राईम चेकिंग लगाकर किया गया। चेकिंग के दौरान चतरा से सिमरिया की ओर आ रहे एक पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआरजीरो1 जीइ 5958 को सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया एवं वाहन से संबंधित कागजात की मंग की गयी, तो उसमें बैठा चालक और उपचालक के द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये। उक्त दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पुछताछ किया गया तो बताया की यह चोरी का पिकअप वाहन है, जिसे वे उत्तर प्रदेश से चोरी कर झारखंड लाए हैं और बेचने हेतु रांची ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त में सदर थाना...