हाजीपुर, जुलाई 18 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। आरपीएफ ने हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो तीन से एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से चोरी के पांच मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार चोर बेगूसराय जिला तेघड़ा थाना नयानगर वार्ड नंबर चार निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कुणाल सिंह बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को गस्ती के क्रम में एक व्यक्ति पर शक हुआ। जो वर्दी धारी को देख कर भागने लगा। जिसे आरपीएफ ने घेर कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दौरान व्यक्ति के पास से एक पीला रंग के झोला से 05 विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल मिला। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चोर ने बताया कि सभी मोबाइल चलती गाड़ी में यात्रियों के पास से चोरी का है। पुलिस ने चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंद...