अमरोहा, अगस्त 18 -- पुलिस ने चोरी के पांच दो पहिया वाहन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। बीती रात पुलिस ने चांदपुर रोड पर रामगंगा पोषक नहर के रेलवे पुल की पटरी के पास अभियुक्त फहीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला सुभाष नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने वही झाड़ियां में छुपा कर रखी गई चोरी की चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी पुलिस को बरामद कराई। जबकि उसका दूसरा साथी रजी निवासी मोहल्ला सुभाष नगर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी फहीम ने बताया कि यह दो पहिया वाहन दिल्ली, गाजियाबाद व बिजनौर आदि स्थानों से चोरी कर अच्छे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए चोरी किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी फइम थाने में गई मुकदमों में वांछ...