हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 चोर ने सोने-चांदी के जेवरात व 1.70 लाख कैश चुराया 0 पीड़ित महिला ने उच्चाधिकारियो से ऑनलाइन शिकायत की फोटो-14- चोरी के बाद बिखरा सामान दिखाता मंगलमुखी। राठ, संवाददाता। कांशीराम कॉलोनी में लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवरात चोरी होने के बाद भी पुलिस पीड़ित मंगलमुखी को टरका रही है। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। काशीराम कॉलोनी निवासी मंगलमुखी वफाती ने बताया कि गत 6 नवंबर की रात 9 बजे वह घर पर नहीं था। तभी कस्बे का एक युवक ताला तोड़कर घर में घुस गया और वहां से डेढ़ किलो चांदी, एक तोला सोना, 1.70 लाख रुपए, पांच बोरी लाही, एक बोरी अरहर, तीन बोरी मसूर चोरी कर ली। जब चोर चोरी करके बाहर निकाला तो कॉलोनी के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और डायल पुलिस को सूचना दी। अंधेरे में लोगों को चकमा देकर चोर...