अंबेडकर नगर, जुलाई 26 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा गांव से दो दिन पूर्व तीन लोगों का पंपसेट चोरी करने के मामले में फरार चल रहे चोरों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर डोडों बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीनों चोरी के पंप सेट व एक पिकअप वाहन बरामद किया है। हालांकि एक चोर मौके से वाहन से कूदकर फरार हो गया। बेलापरसा निवासी राधेश्याम व ध्रुव कुमार तथा एक अन्य ग्रामीण का पम्पसेट बीते 24 जुलाई की चोरी हो गया था। पीड़ितों ने तीन अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ओमकार पटेल ने शुक्रवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर डोडों बाईपास के पास स्थित जंगल के पास घेराबंदी की तो मौके पर पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई। संदिग्ध लोग पिकप वाहन से भागने लग...