आगरा, जुलाई 31 -- जीआरपी आगरा कैंट ने गुरुवार को एक शातिर चोर को दबोचा। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया चेकिंग व गश्त के दौरान आगरा कैन्ट से शातिर चोर दिनेश गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता निवासी मुरैना को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से जीआरपी को चोरी के दो मोबाइल मिले। बरामद दोनों मोबाइल की बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपये है। आरोपी पर पूर्व में ग्वालियर, झांसी, आगरा के जीआरपी थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...