प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देश पर जीआरपी फरार शातिरों को पकड़ रही है। रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी, मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिये जीआरपी सक्रिय हो गई है। जीआरपी एसओ सुमित कुमार ने बताया कि अमेठी के नगर कोतवाली रामनगर निवासी लाखन सिंह को यात्रा के दौरान दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया। आरोपित ने ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन की वाशिंग लाइन के पास आरोपित को जीअरपी के एसआई फरीद खान, मुकेश द्विवेदी ने पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...