चतरा, जनवरी 31 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मायाडीह बारिसाखी गांव निवासी अर्जुन दांगी के पुत्र श्रवण कुमार के मोबाइल व पर्स सहित अन्य सामान की लूटपाट का उद्भेदन पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। इस कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ-साथ दो अन्य चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को न्याय हिरासत भेज दिया। बताया जाता थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की देर रात गिद्धौर थाना क्षेत्र के हवाक मोड़ के समीप श्रवण कुमार से इन तीनों आरोपियों ने मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान लूट लिया था। इसके पश्चात श्रवण कुमार ने लूट कांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाया। इसके पश्चात पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया ...