बलिया, सितम्बर 20 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने शुक्रवार की रात दो गोवंश के साथ पशुओं का चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है। केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस बांसडीहरोड-सोनवानी मार्ग पर स्थित ढेलहवा बाबा स्थान के पास मौजूद थी। इसी बीचो दो बैलों के साथ गुजर रहे दो लोगों को जवानों ने संदेह के आधार पर दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि उनके पास मौजूद दोनों गोवंश चोरी के हैं। पुलिस का कहना है कि 14 सितम्बर की रात सरांक गौशाला से चार गोवंश चोरी हो गये थे। इस मामले में 19 सितम्बर को सरांक निवासी कौशल कुमार सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। इसी प्रकार तिवारी बरहटा निवासी नितेश उर्फ मुन्ना चौहान की दो भैंस और एक पड़िया 29 जून की रात चोरी हो ग...