हजारीबाग, जून 9 -- इचाक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंदा चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरी के दो आरोपीयों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व चंदा चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स के दुकान में चोरी की घटना में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने वाले चोरों में करण कुमार मेहता उर्फ करण कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बसंत मेहता और पवन कुमार उम्र 23 वर्ष पिता गांदौरी महतो रतनपुर शामिल हैं। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के निशान दही पर चोरी के समान बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...